Urlai Roast : छोटे आलुओं से बनाएं आसानी से बनने वाली स्वादिष्ट उरलई रोस्ट डिश

By Shivam Yadav 

August 11, 2024

सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलूओं को किसी भी मसाले और रेसिपी के साथ बनाया जा सकता है। ये हर सब्जी के साथ स्वादिष्ट लगता है, कई मसालो के साथ बनने वाले उरलई डिश खाने में उतनी ही स्वादिष्ट लगती है, जितनी देखने में। तो इस बार आप भी बनाएं उरलई रोस्ट, आइए जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

मैगी मसाला         2 पाउच तेल                     2 टेबल स्पून सरसो बीज          1 टी स्पून उड़द दाल            ½ टी स्पून आलू                    250 ग्राम लाल मिर्च पाउडर  1 टी स्पून हल्दी पाउडर        ½ टी स्पून धनिया पाउडर      1 टेबल स्पून करी पत्ता             5 नमक                   स्वादानुसार

स्टेप 1

एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें राई और उड़द दाल डालें। जब यह फूटने लगे तो इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, करी पत्ता डालें और आधे मिनट तक भूनें।

स्टेप 2

इसके बाद कढ़ाई में आलू डालकर तब तक मिलाएं जब तक आलू मसालों में न घुल जाए।

स्टेप 3

फिर मैगी मसाला-ए-मैजिक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और 2 मिनट तक भूनें, और स्वादानुसार नमक डालें।

स्टेप 4

धनिया पत्ती से सजाकर गरमागरम परोसें। चावल या रोटी के साथ साइड डिश के रूप में परोसें।