Seviyan,/,Vermicelli,Kheer,/,Khir,,Is,A,Popular,Dessert

Vermicelli Kheer Recipe: इफ्तार पार्टी के लिए बनाएं स्वादिष्ट सेवई की खीर, नोट करें रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

March 23, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Homemade Indian sweets- delicious vermicelli, semiya, kheer, khir, payasam

आप भी इफ्तार पार्टी के लिए मीठे में कुछ स्वादिष्ट और लजीज बनाना चाहते हैं तो आप सेवई की खीर बना सकते हैं। सेवई की खीर इफ्तार पार्टी के जश्न में चार चांद लगा देगी। इसे हर कोई बड़ी चाव से खाएगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सेवई की स्वादिष्ट खीर बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

Fresh milk on the table

सामग्री

200 ग्राम सेवई 1लीटर दूध (फूल क्रीम) 1/2 कटोरी या स्वादानुसार चीनी 2 टेबलस्पून घी 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर 15 बादाम (कटे हुए) 2 टेबलस्पून सूखा नारियल (बारीक कटा हुआ) 20 ग्राम किशमिश

istockphoto-1221192457-170667a

स्टेप 1

सबसे पहले गैस एक पैन में घी डालकर गर्म करें। घी अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें सेवई डालें और इसे धीमी आंच पर सुनहरा भूरा भूनकर एक प्लेट में निकाल लें।

boiling milk

स्टेप 2

अब गैस पर एक बर्तन में दूध डालकर उबालें। दूध में उबल जाए तो उसमें भूनी हुई सेवई डालकर इसे लगातार चलाते हुए पकाएं।

white-sugar-wooden-spoon-wooden-table-generative-ai_849906-19825

स्टेप 3

जब सेवई गल जाए तो इसमें चीनी डालकर पकाएं और दूध गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छी तरह से मिला लें और इसे 2 मिनट पकाकर गैस बंद कर दें।

Seviyan-Kheer-2-1-1200x1800

स्टेप 4

इसके बाद सेवई को कटोरी में निकाल लें और इसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें। अब आपका स्वादिष्ट सेवई की खीर बनकर तैयार है। इसे इफ्तार पार्टी में सर्व करें।

neem (1)