Republic Day Cake: गणतंत्र दिवस के अवसर पर घर बनाएं स्वादिष्ट तिरंगा केक

By Roshni Jaiswal

January 20, 2024

Image Credit: CakExpo

गणतंत्र दिवस को खास तरीके से मनाने के लिए आप घर पर तिरंगा केक बना सकते हैं। कम समय और आसान तरीके से आप घर पर स्वादिष्ट तिरंगा केक बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के आसान तरीके

Image Credit: YouTube

सामग्री

मैदा - 2 ½ कप, दही - 1 कप, दूध - 1/2 कप, बेकिंग पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच, बेकिंग सोडा - 1/2 छोटा चम्मच, चीनी - 1 1/2 कप, मक्खन या ऑयल - 1/2 कप, वेनिला एसेंस - कुछ बूँदें, हरा फूड कलर - कुछ बूँदें, ऑरेंज फूड कलर - कुछ बूँदें

Image Credit: iStock

स्टेप-1

सबसे पहले एक कटोरा में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छान लें।

स्टेप-2

अब एक दूसरे कटोरे में चीनी और दूध को डालकर मिलाएं। फिर इसमें दही और मक्खन डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

स्टेप-3

अब सूखी सामग्री को तरल सामग्री के साथ मिलाएं। इसके बाद इसमें वेनिला एसेंस डालें। फिर इस बैटर को तीन हिस्सों में बांट लें।

Image Credit: iStock

स्टेप-4

बैटर के एक हिस्से में में हरा फूड कलर मिलाएं, दूसरे हिस्से में ऑरेंज फूड कलर मिलाएं, तीसरे हिस्से को सफेद ही रहने दें।

Image Credit: iStock

स्टेप-5

अब एक बेकिंग टिन को चिकना कर लें। फिर वैकल्पिक रूप से इसमें बैटर को डालें। अब इस बैटर को 20 से 30 मिनट तक या पूरी तरह से बेक होने तक ओवन में बेक करें।

Image Credit: iStock

स्टेप-6

20 से 30 मिनट के बाद केक को टूथपिक से चेक करें। अगर टूथपिक आसानी से बाहर आता है तो केक पूरी तरह से बेक हो गया है।

Image Credit: Depositphotos