moong-dal-khichdi-stovetop-2

Khichdi Recipe: घी और लहसुन के तड़के से बनाएं स्वादिष्ट मूंग दाल की खिचड़ी

By Roshni Jaiswal

May 14, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Moong-dal-khichdi-with-pickle

अगर आपको भी लंच या डिनर में कुछ हल्का खाने का मन करे तो आप झटपट घी और लहसुन का तड़का लगाकर स्वादिष्ट मूंग दाल की खिचड़ी बनाकर खा सकते हैं। यह खिचड़ी खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होती है। तो आईए जानते हैं मूंग दाल की खिचड़ी बनाने की रेसिपी

Moong_Dal_2_700x700

सामग्री

2 कप चावल 2 कप मूंग की दाल 1 चम्मच लहसुन0 पेस्ट 8 लहसुन की कलियां 1 टी स्पून हल्दी पाउडर स्वादानुसार नमक 3 बड़ा चम्मच घी पानी जरूरत अनुसार

rice freepik

स्टेप 1

सबसे पहले पानी से मूंग दाल और चावल को अच्छे से धो लें।

moong-dal

स्टेप 2

इसके बाद एक कूकर में दाल, चावल, 6 कप या जरूरत अनुसार पानी, लहसुन पेस्ट, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालकर ढक्कन बंद कर दें।

Pressure Cooker

स्टेप 3

अब कूकर में 3-4 सीटी लगाकर आंच बंद कर दें। फिर कूकर का प्रेशर खत्म होने पर ढक्कन खोल दें।

Chaunk,/,Tadka,/,Tempering,Spices,Also,Known,As,Baghaara,

स्टेप 4

अब तड़का लगाने के लिए एक कलछी में घी डालकर गर्म करें। घी गर्म होने पर इसमें लहसुन की कलियां डालकर गोल्डन ब्राउन कर लें। फिर इससे खिचड़ी में तड़का लगा दें।

A Bowl full of Quinoa Khichdi, weight loss recepie

स्टेप 5

अब आपका मूंग दाल की खिचड़ी बनकर तैयार है। इसे आप दही, पापड़, घी और अचार के साथ खाएं और खिलाएं।

neem (1)