Lauki Chilla: सर्दियों में बिना किसी झंझट के सूजी चीला की जगह बनाएं लौकी का स्वादिष्ट चीला

By Roshni Jaiswal 

December 11, 2024

क्या आपको भी सर्दियों में खाना बनाते समय परेशानी महसूस होती है? अगर हां, तो आप बिना किसी झंझट के इस आसान रेसिपी से सूजी चीला की जगह लौकी का स्वादिष्ट चीला बना सकते हैं। सूजी चीला से कम समय में ही लौकी का चीला बनकर तैयार हो जाता है। तो आईए जानते हैं लौकी का स्वादिष्ट चीला बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

2 लौकी कद्दूकस किया हुआ 4 टेबलस्पून दही 4 टेबलस्पून सूजी 6 टेबलस्पून बेसन 4 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ) 2 टीस्पून चाट मसाला स्वादानुसार नमक जरूरत अनुसार तेल

स्टेप 1

सबसे पहले लौकी को अच्छी तरह से धोकर छील लें और फिर उसे कद्दूकस कर लें। इसके बाद कद्दूकस किए लौकी को निचोड़कर सारी पानी को निकाल दें।

स्टेप 2

अब एक बड़े कटोरे में कद्दूकस किए लौकी, सूजी, बेसन, दही, हरी मिर्च, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसमें थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार कर लें और इसे 10 मिनट ढककर रख दें।

स्टेप 3

अब गैस पर एक तवा या पैन गर्म करें। जब तवा गर्म हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल चारों तरफ फैला लें और फिर एक कलछी या चम्मच से चीला को तवा के ऊपर डालकर गोल फैला लें।

स्टेप 4

कुछ सेकेंड बाद चीले के ऊपर थोड़ा सा तेल डालकर चारों तरफ से फैला लें। फिर इसे दूसरी तरफ से पलटकर सेंके। जब चीला क्रिस्पी और सुनहरा सेंक जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 5

आपका लौकी का स्वादिष्ट चीला बनकर तैयार है। अब चीले के ऊपर चाट मसाला छिड़क कर सॉस या चटनी के साथ सर्वे।