Kala Chana: अष्टमी-नवमी पर बिना लहसुन प्याज के बनाएं स्वादिष्ट काले चने की सब्जी

By Roshni Jaiswal 

October 10, 2024

कल अष्टमी-नवमी है। अगर आप भी अष्टमी-नवमी पर बिना लहसुन प्याज के काले चने की सब्जी बनाने का सोच रहे हैं तो आप इस आसान रेसिपी से बिना लहसुन प्याज के स्वादिष्ट काले चने की सब्जी बना सकते हैं। ये सब्जी सभी को बहुत पसंद आएंगे। तो आईए जानते हैं काले चने की सब्जी बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

2 कप भींगा हुआ काला चना 6 हरी मिर्च 1 टी स्पून अदरक (बारीक कटा हुआ) 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ) चुटकी भर हींग 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टीस्पून हल्दी पाउडर 1 टेबलस्पून चना मसाला स्वादानुसार सादा नमक या सेंधा नमक जरूरत अनुसार रिफाइंड

स्टेप 1

सबसे पहले रातभर पानी में भींगे हुए चने में से पानी को छान लें। फिर एक कुकर में भींगा चना, पानी और हल्का सा नमक डालकर 4-5 सिटी लगाकर चना उबाल लें और गैस बंद कर दें।

स्टेप 2

जब कुकर में से सिटी का प्रेशर निकल जाए तो चने को एक बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। जब चना ठंडा हो जाए तो उसके एक चौथाई भाग को हाथों से मसल लें।

स्टेप 3

अब गैस पर एक कुकर में तेल डालकर गर्म करें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें हींग, जीरा, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, चना मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर मिला लें।

स्टेप 4

इसके बाद मसाले में मैश किया हुआ चना और उबला हुआ साबुत चना दोनों को के साथ डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर 10 मिनट के बाद इसमें आवश्यकता अनुसार पानी डालकर पका लें।

स्टेप 5

10 मिनट बाद चने के ऊपर हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें। अब आपका बिना लहसुन प्याज के स्वादिष्ट काले चने की सब्जी बनकर तैयार है। इसे पूरी के साथ सर्व करें।