By Shivam Yadav
January 15, 2025
1 बड़ा नारियल 1 टेबल स्पून घी 1 कप दूध 2 टेबल स्पून खोया 30 ग्राम काजू-बादाम
एक पैन में कसे हुए नारियल को हल्की आंच पर भून लें। इसके बाद इसमें पका हुआ दूध और खोए मिलाएं।
फिर इसे तब तक भूने जब तक ये पैन के साइड को न छोड़ दे।
इसके बाद थोड़े से घी में बादाम और काजू को फ्राई करें, जिसे बाद में भुने हुए खोए में डालकर अच्छे से मिक्स करें।
आखिर में अपनी हथेलियों का इस्तेमाल कर लड्डू बना लें और कसा हुआ नारियल लड्डूओं पर रोल कर सर्व करें।