burhani-raita-1-1024x694

Burani Raita: घर पर सिर्फ 5 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट बुरानी रायता, किसी भी फीके खाने का बढ़ा दे स्वाद

By Roshni Jaiswal 

April 1, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
istockphoto-1338173248-612x612

रायता तो आपने कई तरह का खाया होगा, लेकिन आपने कभी बुरानी रायता खाया है? अगर नहीं, तो अब आप घर पर ही सिर्फ 5 मिनट में स्वादिष्ट बुरानी रायता बनाकर खा सकते हैं। बुरानी रायता खाने में इतना स्वादिष्ट होता है कि ये किसी भी फीके खाने के स्वाद को बढ़ा देता हैं। तो आईए जानते हैं बुरानी रायता बनाने की देसी रेसिपी के बारे में

dahi

सामग्री

1/2 कप दही 2 लहसुन कलियां (बारीक कटा हुआ) 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर स्वादानुसार काला नमक स्वादानुसार नमक

how-to-make-curd-dahi swasthi's

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरा में दही को डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। आप चाहे तो इसे मिक्सी जार में भी डालकर फेंट सकते हैं।

स्टेप 2

अब इस फेंटे हुए दही में लहसुन कलियां, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से फेंट लें।

स्टेप 3

जब रायता अच्छी तरह से फेंट जाए तो इसे कटोरी में निकाल लें।

स्टेप 4

अब आपका स्वादिष्ट बुरानी रायता बनकर तैयार है। इसे बिरयानी या अन्य भोजन के साथ सर्व करें।