Besan Halwa: 10 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट बेसन का हलवा, खाते ही चाट जाएंगे उंगलियां

By Roshni Jaiswal

September 23, 2024

आपको कुछ मीठा खाने की क्रेविंग हो तो आप 10 मिनट में स्वादिष्ट बेसन का हलवा बनाकर खा सकते हैं। ये हलवा खाने में इतना स्वादिष्ट लगते हैं कि इसे खाने वाले अपनी उंगलियां चाहते रह जाएंगे। तो आईए जानते हैं 10 मिनट में बेसन का हलवा बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

100 ग्राम बेसन 100 ग्राम घी 100 ग्राम चीनी 300 मिली पानी 1/2 टीस्पून इलाइची पाउडर 15 पीस किशमिश 10 कटे हुए काजू 10 कटे हुए बादाम 10 कटे हिए पिस्ता

स्टेप 1

सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई में पूरा घी डालकर अच्छी तरह से गर्म करें।

स्टेप 2

घी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमे बेसन डालें और बेसन को मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें।

स्टेप 3

जब बेसन से खुशबू आने लगे और बेसन कढ़ाई में घी छोड़ने लगे तो समझिए बेसन भून गया है। फिर बेसन में चीनी और पानी डालकर लगातार चलाते रहे और इसे तब तक चलाते रहे जब तक हलवा गाढ़ा न हो जाए।

स्टेप 4

साथ ही कलछी से गुठलियों को फोड़ते जाएं। जब बेसन हलवा की तरह गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर, काजू, बादाम, किशमिश और पिस्ता को डालकर अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 5

अब आपका स्वादिष्ट बेसन का हलवा बनकर तैयार है। हलवा को बादाम, पिस्ता, काजू और किशमिश से गार्निश करके खाएं और खिलाएं।