Atta ka Halwa: ये स्वादिष्ट हलवा कटोरी चाटने पर देगा मजबूर, इन 5 स्टेप से करें तैयार

By Roshni Jaiswal 

December 10, 2024

अगर आपको जब भी मीठा खाने की क्रेविंग हो तो आप इन 5 स्टेप से आटा का स्वादिष्ट हलवा तैयार करके कभी भी खा सकते हैं। ये स्वादिष्ट हलवा आपको कटोरी चाटने पर मजबूर कर देगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं तो आटा का स्वादिष्ट हलवा बनाने के इन 5 स्टेप के बारे में

सामग्री

2 कप गेंहू का आटा 2 कप या जरूरत अनुसार चीनी 1 कप देसी घी 3 टेबलस्पून बादाम (टुकड़ों में कटा हुआ) 15-20 किशमिश 1 कप देसी घी

स्टेप 1

सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई गर्म करें। जब कढ़ाई गर्म हो जाए तो उसमें देसी घी डालकर अच्छी तरह से गर्म करें। फिर गर्म घी में आटा डालें।

स्टेप 2

अब धीमी आंच पर आटे को लगातार चलाते हुए तब तक भूनें जब तक की आटा सुनहरा भून न जाए। जब आटा से सुनहरा खुशबू आने लगे और आटा सुनहरा भून जाए तब इसमें चीनी और पानी डालकर मिलाएं।

स्टेप 3

इस हलवा को लगातार तब तक चलाते रहे जब तक की वह पक न जाए और ठोस न हो जाए। हलवा से जब घी छोड़कर कढ़ाई में दिखने लगे तो समझ जाएं हलवा बनकर तैयार है।

स्टेप 4

अब हलवा में बादाम और किशमिश डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर गैस को बंद कर दें।

स्टेप 5

अब हलवा को एक कटोरी में निकालकर बादाम से गार्निश कर लें। आपका आटा का स्वादिष्ट हलवा बनकर तैयार है। इसे पूरी के साथ या सादा सर्व करें।