Anarsa : घर पर ही बनाइए हलवाई की दुकान जैसा स्वादिष्ट अनरसा

By Shivam Yadav

July 24, 2024

अनरसा एक महाराष्ट्रीयन मिठाई है जिसे खास तौर पर त्यौहारों के मौसम में बनाया जाता है। यह एक पेस्ट्री जैसा नाश्ता है जिसे भिगोए हुए चावल और गुड़ से बनाया जाता है। आइए जानते है इस स्वादिष्ट डिश को बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

चावल              2 कप गुड़                100 ग्राम घी                  100 ग्राम खसखस           2 टेबल स्पून दूध                 ½ कप

स्टेप 1

चावल को अच्छे से धुलकर, 2 दिन तक पानी में भीगने के लिए रख दें। तीसरे दिन पानी निकाल दें और चावल के दानों को कपड़े पर फैलाकर सूखने दें।

स्टेप 2

इन्हें सूखा पीस लें। जितना संभव हो सके उतना बारीक पाउडर बना लें। पाउडर को बारीक जाली से छान लें।

स्टेप 3

पिसा हुआ चावल, गुड़, घी मिलाएँ और गूंधना शुरू करें। दूध डालकर मुलायम आटा गूंथ लें। इसे 12 बराबर भागों में बांट लें और इसके गोले बना लें।

स्टेप 4

खसखस छिड़कें और एक आटे की लोई रखें। इस पर बेलना शुरू करें और थोड़ी मोटी पूरी की तरह बेल लें। एक कढ़ाई में घी गरम करें और अनरसा को घी में सुनहरा भूरा होने तक तल लें।