By Neha Ranjan
August 24, 2023
आसानी से माइक्रोवेव में बनाई जा सकती हैं खीर से लेकर बिरयानी तक ये 6 लाजवाब डिशेज
नॉनवेज लवर्स का पसंदीदा स्नैक्स है तंदूरी चिकन, चिकन पीस को लहसुन, अदरक, दही, नमक, गरम मसाला आदि में मेरिनेड करके फटाफट कर सकते हैं तैयार
लजीज चिकन बिरयानी को आसानी से कम समय में डिनर के लिए माइक्रोवेव में करें तैयार
फटाफट मीठे में कुछ बनाना हो तो खीर है बेस्ट ऑप्शन, माइक्रोवेव में आराम से बन सकती है स्वादिष्ट खीर
गोभी की ये यूनिक रेसिपी दही और मसालों के साथ बनाई जाती है, माइक्रोवेव में तैयार करने के लिए है बेस्ट
आलुओं को पतले स्लाइस में काटकर काला नमक, काली मिर्च, अमचूर पाउडर और हल्का तेल लगाकर माइक्रोवेव करें, बाजार जैसे चिप्स हैं तैयार
सॉफ्ट, फ्लफी और टेस्टी ढोकला माइक्रोवेव में 20 मिनट में किया जा सकता है तैयार