बारिश के मौसम में चाय के साथ बनाएं कुरकुरे और मसालेदार मूंग दाल के पकोड़े

By Roshni Jaiswal

July 15, 2024

आप भी बारिश के मौसम में चाय के साथ इस आसान रेसिपी से मूंग दाल के कुरकुरे और मसालेदार पकोड़े बनाकर खा सकते हैं। ये पकोड़े खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मूंग दाल के कुरकुरे पकोड़े बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

2 कप मूंगदाल (भींगा हुआ) 1 प्याज 6 हरी मिर्च 2 टेबलस्पून हरी धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई) 8 लहसुन की कलियां 2 टीस्पून अदरक स्वादानुसार नमक तेल तलने के लिए

स्टेप 1

सबसे पहले एक मिक्सी में मूंग दाल, हरी मिर्च, लहसुन और अदरक को डालकर महीन पीस लें।

स्टेप 2

इसके बाद एक कटोरा में इस पेस्ट को निकाल लें। फिर इसमें कटी हुई प्याज, हरी धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

स्टेप 3

अब मध्यम आंच पर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो हाथ से गोल आकार में मिश्रण को तेल में डालकर सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करें।

स्टेप 4

जब पकोड़े कुरकुरे हो जाएं तो इन्हें एक प्लेट में निकाल लें। अब आपके कुरकुरे और मसालेदार मूंग दाल के पकोड़े बनकर तैयार है। इसे चटनी के साथ सर्व करें।