Rava Dosa Recipe: सिर्फ 15 मिनट में इस रेसिपी से बनाएं बाजार जैसा क्रिस्पी रवा डोसा

By Roshni Jaiswal 

December 30, 2024

आपको भी जब भी डोसा खाने का मन करे तो आप सिर्फ 15 मिनट में इस रेसिपी से बाजार जैसा क्रिस्पी रवा डोसा बनाकर कभी भी खा सकते हैं। यह डोसा खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट होता है। इसे आप कम समय में आसानी से घर पर बना सकते हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह कैसे बनाएं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सिर्फ 15 मिनट में रवा डोसा बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

2 कप रवा/सूजी 2 कप चावल का आटा 6 हरी मिर्च कटी (बारीक कटी हुई) 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया) 1 चुटकी हींग 1 टी स्पून जीरा 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार नमक 6 टी स्पून रोस्टेड काजू जरूरत अनुसार तेल या बटर

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में सूजी, चावल का आटा, हींग, जीरा और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 2

अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पतला बैटर तैयार कर लें और फिर इसे एक प्लेट से ढककर कुछ घंटे के लिए गर्म जगह पर या धूप में रख दें। कुछ घंटों के बाद बैटर को एक बार और अच्छे से फैट लें।

स्टेप 3

इसके बाद एक दूसरे कटोरे में रोस्टेड काजू, हरी मिर्च, अदरक और काली मिर्च पाउडर को डालकर सभी को अच्छी तरह मिलाकर अलग रख दें।

स्टेप 4

अब गैस पर एक डोसा तवा या नॉन स्टिक पैन गर्म करें। जब तवा अच्छी तरह से गर्म हो जाए तब तवा पर थोड़ा तेल लगाकर चिकना कर लें। फिर बैटर को एक कटोरी की मदद से तवा पर डालकर पतला फैला लें।

स्टेप 5

इसके बाद डोसा के ऊपर तैयार काजू के मिश्रण को डालकर इसे तेज आंच पर क्रिस्पी होने तक सेंक लें। फिर डोसा को मोड़कर एक प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 6

अब आपका बाजार जैसा क्रिस्पी रवा डोसा बनकर तैयार है। इसे सांभर और नारियल की चटनी या लाल चटनी के साथ सर्व करें।