International Coffee Day: इस सीक्रेट इंग्रेडिएंट से बनाएं कोल्ड कॉफी, स्टारबक्स जाना जाएंगे भूल

By Roshni Jaiswal

September 30, 2024

क्या आप भी कोल्ड कॉफी पीने स्टारबक्स जाते हैं? अगर हां, तो आप इस सीक्रेट इनग्रीडिएंट से घर पर ही कोल्ड कॉफी बनाकर जरूर पिएं। इस टेस्टी कोल्ड कॉफी को पीने के बाद आप स्टारबक्स जाना भूल जाएंगे। तो आईए जानते हैं इस सीक्रेट इनग्रेडिएंट से कोल्ड कॉफी बनाने की रेसिपी

सामग्री

2 बड़ी चम्मच कॉफी पाउडर 2 कप फुल क्रीम दूध (ठंडा) 1/4 कप चीनी या स्वादानुसार चॉकलेट सिरप 4 आइस क्यूब्स वनीला आइसक्रीम

स्टेप 1

सबसे पहले ग्लास लें। फिर इसमें चॉकलेट सिरप को ऐसे डालें की ग्लास की सतहों पर लगता हुआ नीचे आए गिरे। इसके बाद ग्लास को फ्रिज में रख दें।

स्टेप 2

अब कोल्ड कॉफी बनाने के लिए एक कप में एक बड़ी चम्मच गुनगुना पानी लें। फिर इसमें कॉफी को डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।

स्टेप 3

इसके बाद एक मिक्सर जार में ठंडा दूध, चीनी, फेंटी हुई कॉफी और आइस क्यूब्स को डालकर मिक्सर को तब तक चलाते रहें जब तक की झाग न बन जाए।

स्टेप 4

अब फ्रिज से ग्लास निकाल लें। फिर इसमें कोल्ड कॉफी डालें। इसके बाद कोल्ड कॉफी के ऊपर से आइसक्रीम, चॉकलेट सिरप और कॉफी पाउडर डालकर सजा लें।

स्टेप 5

अब आपकी स्टारबक्स जैसी कोल्ड कॉफी बनकर तैयार है। इस टेस्टी कोल्ड कॉफी को पीने के बाद आप स्टारबक्स जाना भूल जाएंगे।