By Roshni Jaiswal
February 7, 2024
300ग्राम चॉकलेट (छोटे-छोटे टुकड़े) 6 ब्रेड स्लाइस 3 टेबलस्पून बादाम (बारीक कटा हुआ) 3 टेबलस्पून काजू (बारीक कटा हुआ) 3 टेबल स्पून पिस्ता (बारीक कटा हुआ) 3 टेबलस्पून किशमिश 3 स्लाइस मोजरेला चीज 3 टीस्पून बटर
सबसे पहले चॉकलेट के छोटे-छोटे टुकड़े लें। आप चाहें तो चॉकलेट सिरप का भी प्रयोग कर सकते हैं।
अब ब्रेड स्लाइस लें और उन पर चॉकलेट के टुकड़े फैला दें। फिर इसके ऊपर बादाम, काजू, पिस्ता और किशमिश को डालकर चारों ओर फैलाएं।
अब चीज की एक स्लाइस इसके ऊपर रख दें। फिर ऊपर से एक बार चॉकलेट के टुकड़े और ड्राई फ्रूट्स डाल दें और एक ब्रेड स्लाइस स्टफिंग के ऊपर रख दें।
अब ब्रेड के दोनों तरफ बटर लगाएं और इसे सेक लें। तैयार है आपका स्वादिष्ट चॉकलेट चीज सैंडविच। इसे अपने पार्टनर को सर्व करें।