Gobhi Aloo Cutlet: ईद की शाम के नाश्ते में बनाए गोभी आलू कटलेट

By Shivam Yadav

June 17, 2024

गोभी आलू कटलेट्स एक बहुत बढ़िया स्नैक रेसिपी है, जिसे आप ईद की शाम को चाय के साथ या फिर नाश्ते में भी बनाकर खा सकते हैं। इतना ही नहीं किसी घरेलू पार्टी में भी आप इसे स्नैक के तौर पर सर्व कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

गोभी           100 ग्राम आलू            2 (उबले) प्याज           1 (बारीक कटा) टमाटर          1 (बारीक कटा) हरी मिर्च        2 (बारीक कटी) चिली फ्लेक्स  1 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर     2 टेबल स्पून चाट मसाला    1 टेबल स्पून नमक            स्वादानुसार

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरी में उबले हुए आलू को मेस कर लेंगे, अब इसमें कद्दूकस की हुई गोभी, बारीक कटा टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, चिली फ्लैक्स, इटालियन हर्व, कार्न फ्लोर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

स्टेप 2

अब इसमें चाट मसाला और बारीक कटी हुई हरी धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें

स्टेप 3

अब इस तैयार मसाले से हम अपनी पसंद के गोल,तिकोनें और चौकोर कटलेट बना लें।

स्टेप 4

अब कढ़ाई या पैन में तेल गरम कर लें और बने हुए कटलेट को मिडियम आंच में भूरा होने तक तलें,अब इसे प्लेट में निकाल लें और गरमागरम टोमैटो सॉस और हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।