बहुत टेस्टी है ब्रेड मलाई सैंडविच की ये रेसिपी, गर्मी में रखेगी कूल-कूल  

Variety of prepared food dishes
Logo_96X96_transparent (1)
image

ब्रेड की इस मिठाई को बनाना है बेहद आसान, स्वाद भी है दमदार  

baked bread and black glass of milk
Logo_96X96_transparent (1)

सामग्री 

दूध-2 कप, ब्रेड-4 स्लाइस, कस्टर्ड पाउडर-2 बड़े चम्मच (वेनिला फ्लेवर), चीनी-1/5 कप, सूखे मेवे-2 बड़े चम्मच, गुलाब की पंखुड़ियाँ (ऑप्शनल)

person pouring water on white ceramic mug

विधि 

सबसे पहले दूध में चीनी मिलाकर उबालकर उसे ठंडा कर लें

a cup of liquid with a wooden stick sticking out of it

एक छोटी कटोरी में कस्टर्ड पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर घोल बना लें फिर उसे ठंडे दूध में डाल दें

brown liquid in clear glass cup

कस्टर्ड वाला मिश्रण दूध में डालने के बाद दूध को फिर से मिडियम फ्लेम पर एक बार उबाल लें

image

अब ब्रेड के चारों साइड से उसके किनारे काटकर उसको तिकोनी शेप में काट लें

image

स्टफिंग के लिए मिल्क पाउडर, पिसी चीनी, मलाई मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें, पेस्ट को ब्रेड के बीच में फैलाकर दूसरी ब्रेड से कवर कर दें  

image

एक बड़ी प्लेट में ब्रेड के सैंडविच रखकर उसके ऊपर ठंडा कस्टर्ड मिक्स्चर डाल दें, बादाम, पिस्ता, पंखुड़ियों से गार्निश करके सर्व करें

bruna-branco-t8hTmte4O_g-unsplash (2)