Ayodhya Special Sweet: इस 22 जनवरी को घर पर बनाएं अयोध्या का फेमस मालपुआ

By Roshni Jaiswal

January 19, 2024

अयोध्या में मालपुआ लोकप्रिय एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है। आप भी इस 22 जनवरी को अयोध्या का फेमस मालपुआ अपने घर पर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं मालपुआ बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

मावा-200 ग्राम, मैदा-300 ग्राम, कच्चा दूध-200 ग्राम, इलायची-4 चम्मच, केवड़ा जल-1 कटोरी, चीनी-2 कटोरी, कटा मेवा-1 कटोरी, तलने के लिए तेल या घी

स्टेप-1

एक कटोरा में मैदा को छलनी से छान लें। इसके बाद मावा को कद्दूकस से अच्छे से कस लें। अब गैस पर कढ़ाही को हल्की आंच पर गर्म करें।

स्टेप-2

कढ़ाही में कद्दूकस मेवा को डालकर अच्छे से भून लें। भूनते वक्त मावा को लगातर चलाते रहें। अब मावा में दूध को मिलाकर अच्छे से पकाएं, जब दूध में मावा अच्छे से मिल जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें।

स्टेप-3

अब एक दूसरा कटोरा लेकर उसमें दूध और मैदा को मिक्स लें। दूध और मैदा के घोल को आधे घंटे तक अलग छोड़ दें।

स्टेप-4

अब गैस पर एक पैन में चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करके चाशनी को बना लें फिर इसमें इलायची पाउडर और केवड़ा जल को डाल लें। चाशनी को तैयार करते वक्त ध्यान रहे कि ये ज्यादा मोटी न हो जाए।

स्टेप-5

एक कढाही में तेल या घी गर्म करें। इसके बाद मैदा, दूध के मिक्स में तैयार किया हुआ मावा डालकर मिला लें। मालपुआ का घोल तैयार है।

स्टेप-6

इसके बाद एक कड़छी से मालपुआ के आकार का घोल कढाही में डालें और डीप फ्राई करते हुए निकालें। इसके बाद इसे चाशनी में डूबाएं और मेवा डालकर इसे गर्मागर्म सर्व करें।