Chicken Hot Dog : नाश्ते में बनाएं जल्दी से बनने वाला टेस्टी चिकन हॉट डॉग

By Shivam Yadav

September 26, 2024

हॉट डॉग लगभग हर घर में पसंद किया जाता है, इसको बनाने के लिए टोस्टेड हॉट डॉग बन्स को प्लांट-बेस्ड सॉसेज और वेजिटेबल-मेयोनीज़ फिलिंग से भरा जाता है। शाम के नाश्ते के लिए चिकन हॉट डॉग को बना सकते है। आइए जानते हैं इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

2 कप                   चीज़ चेडर 1 कप                   फ्रेंच फ्राइज़ 1 टी स्पून              लाल मिर्च पाउडर 2 टेबल स्पून          मेयोनेज़ 1                        चिकन सॉसेज 1                        हॉट डॉग ब्रेड

स्टेप 1

सबसे पहले चिकन सॉसेज को 2 मिनट के लिए उबलते पानी में हल्का सा टॉस करें। इस बीच हॉट डॉग बन को ऊपर से आधी लंबाई में काट कर थोड़ा गर्म कर लें।

स्टेप 2

अब एक प्लेट को गरम करें, तेल डालें और सॉसेज को ग्रिल करें। फिर फ्रेंच फ्राइज को अलग से सुनहरा होने तक तल लें।

स्टेप 3

इसके बाद बन पर मेयोनीज और अंग्रेजी सरसों लगाएं और बीच में सॉसेज लगाएं।

स्टेप 4

और फिर फ्रेंच फ्राइज डालें और ऊपर से मिर्च पाउडर छिड़कें। फिर चीज से सजाकर इसको सर्व करें।