By Roshni Jaiswal
December 31, 2024
आज की डिनर में आप पनीर बटर मसाला बनाकर अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।
आज 31 दिसंबर की डिनर में आप कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप लेमन राइस बना सकते हैं। लेमन राइस खाकर सभी खुश हो जाएंगे।
आज की डिनर पार्टी में आप पंजाब की फेमस दाल मखनी का स्वाद लगा सकते हैं। दाल मखनी को आप नान और राइस के साथ सर्व करें।
31 दिसंबर की डिनर पार्टी के मीठे के लिए आप गाजर का हलवा बना सकते हैं। स्वादिष्ट गाजर के हलवे की मिठास से आप सबका मुंह मीठा करवा सकते हैं।
आज की डिनर को आप मलाई कोफ्ता के स्वाद से और भी खास बना सकते हैं। मलाई कोफ्ता खाकर सभी खुशी से झूम उठेंगे।