By AYUSH RAJ
January 10, 2024
Image Credit: hariomatta
मकर संक्रांति आने वाला है उत्तर भारत में तिल से बने डिश को खाने का रिवाज है ऐसे में लगभग हर घर में तिल से बने लड्डू जरूर बनते है आज आपको हम बहुत से आसान तरीके से तिल के लड्डू बनाने के बारे में बताएंगे।
आधा कप तिल,आधा कप गुड,एक चम्मच घी,क्रश किया हुआ मूंगफली,इलायची पाउडर,
सबसे पहले एक पैन लें और गैस पर चढ़ा दें अब उसमें तिल डालकर मध्यम आंच पर भून लें
अब भूने हुए तिल को अलग निकाल दें और पैन में घी डालकर गर्म कर लें और गुड मिला कर अच्छे से 5 मिनट तक चलाते रहें।
जब गुड पिघल जाएं तो उसमें भूने हुए तिल को डाल दें और फिर क्रश किए हुए मूंगफली और इलायची पाउडर मिला दें
अब एक प्लेट में घी लगा कर गुड वाले मिश्रण को ठंडा कर लें फिर हाथ से गोल गोल करके लड्डू तैयार कर लें और फिर खाने को परोस दें।