A

Makar Sankranti special: मकर सक्रांति पर बनाईए तिल के लड्डू जानिए बनाने की आसान रेसिपी।

By AYUSH RAJ

January 10, 2024

Logo_96X96_transparent (1)

Image Credit: hariomatta

istockphoto-1453776290-612x612

मकर संक्रांति आने वाला है उत्तर भारत में तिल से बने डिश को खाने का रिवाज है ऐसे में लगभग हर घर में तिल से बने लड्डू जरूर बनते है आज आपको हम  बहुत से आसान तरीके से तिल के लड्डू बनाने के बारे में बताएंगे।

til ki laddu
Logo_96X96_transparent (1)

सामग्री 

आधा कप तिल,आधा कप गुड,एक चम्मच घी,क्रश किया हुआ मूंगफली,इलायची पाउडर,

woman pouring cooking oil from bottle into frying pan on stove

स्टेप 1

सबसे पहले एक पैन लें और गैस पर चढ़ा दें अब उसमें तिल डालकर मध्यम आंच पर भून लें 

Panela sugar background. Close up view of raw cane sugar in a jar.

स्टेप 2

अब भूने हुए तिल को अलग निकाल दें और पैन में घी डालकर गर्म कर लें और गुड मिला कर अच्छे से 5 मिनट तक चलाते रहें।

Amaranth,Ladoo,Or,Rajgira,Laddu,Or,Cholai,Ke,Laddo,In

स्टेप  3

जब गुड पिघल जाएं तो उसमें भूने हुए तिल को डाल दें और फिर क्रश किए हुए मूंगफली और इलायची पाउडर मिला दें

Til Gul OR Sweet Sesame Laddu for Indian festival Makar Sankrant

स्टेप  4

अब एक प्लेट में घी लगा कर गुड वाले मिश्रण को ठंडा कर लें फिर हाथ से गोल गोल करके लड्डू तैयार कर लें और फिर खाने को परोस दें।

Story (20)