By AYUSH RAJ
January 14, 2024
मकर संक्रांति के दिन आप बिहारी स्टाइल में अपने थाली को सजा सकते हैं और इन डिश को रख सकते हैं आईए जानते हैं इसके बारे में।
अपने बिहारी स्टाइल मकर संक्रांति के थाली में आप चूड़ा को शामिल कर सकते है।
दही को आप अपने खानपान में शामिल कर सकते है दही बिहार जा फेमस डिश है।
बिहारी स्टाइल में मकर संक्रांति के थाली में आप गुड रख सकते है इसे शुभ भी माना जाता है
तिलकुट बिहार का ट्रेडिशनल फेमस डिश है जिसे मकर संक्रांति पर जरूर खाया जाता है
तिल मुख्य रूप से मकर संक्रांति के समय खाया जाता है आप इसे अपने थाली में रख सकते है।
गजक बिहार का फेमस स्वीट्स है जिसे आप मकर संक्रांति के थाली में शामिल कर सकते हैं