By AYUSH RAJ
March 5, 2024
बस कुछ ही दिनों में महाशिवरात्रि आने वाला ऐसे में इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं तो चलिए आज आपको भगवान शिव को लगाए जानें वाले 5 पसंदीदा भोग के बारे में बताते हैं
सूजी घी और चीनी की मदद से आप मालपुआ बना सकते है और भगवान शिव को इसका भोग लगा सकते हैं
ठंडई भगवान शिव को सबसे ज्यादा पसंद है इसलिए आप इसका भोग जरुर लगाएं
चावल के अलावा आप मखाना से भी खीर बना सकते हैं इसमें ड्राई फू्ट्स भी आप मिला सकते है
सिंघाडा या फिर सूजी से बनने वाला हलवा भी भोग लगाया जा सकता है इसे आप देसी घी में बनाएं
अलग अलग तरह के 5 फ्रूट्स को आप भोग स्वरूप भगवान शिव को लगा सकते हैं