Besan Pithla: जानिए मराठी स्टाइल में बेसन पिटला रेसिपी इन आसान स्टेप्स में

By Anushka Yadav

Dec 19, 2023

Image Credit: Ministry of Curry

बेसन की कढ़ी को मराठी स्टाइल में बनाया जाए टॉ ये बेसन पिठला या पिटला कहलाती है. सर्दियों में ये काफ़ी फायदेमंद होती है. आईए जानते हैं इसे बनाने की विधि-

आवश्यक सामग्री

आधा कप बेसन 1 चम्मच तेल 1 प्याज़ बारीक कटा हुआ 1/4 छोटी चम्मच अजवायन 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन करी पत्ते 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच हल्दी 1 चुटकी हींग 1/4 छोटी चम्मच राई  1/4 छोटी चम्मच जीरा 1 बड़ा चम्मच नमक 2 छोटी चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

स्टेप 1 

बेसन में लाल मिर्च, हल्दी,नमक,अजवायन डालकर घोल बना लें. ज़रूरत अनुसार पतला घोल बनाएँ.

स्टेप 2

एक कड़ाही में तेल गर्म करें. इसमें जीरा, राई और हींग चटकाएँ. फिर लहसुन डाल कर भूनें.

स्टेप 3

फिर इसमें करी पत्ता, हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर 30 सेकंड के लिए चलाएँ. फिर बेसन का घोल भी डालें.

स्टेप 4

20 से 25 मिनट तक चलाते हुए पकाएँ. गाढ़ा होने पर और पानी मिलाएँ. करीब 20-25 मिनट बाद गैस बंद कर दें और धनिया पत्ते से सजा कर सर्व करें.

Image Credit: Ministry of Curry