image - 2023-08-10T132121.507

बारिश में आलू-प्याज के पकौड़े तो सब खाते हैं, ट्राई करें मैगी पकौड़ा, लिख लीजिए विधि

By Neha Ranjan

August 10, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
image - 2023-08-10T134305.579

इसे बनाने के लिए सबसे पहले मैगी को बाउल में डाले और हाथ से अच्छे से छोटे-छोटे टुकड़े कर लें, उसी बाउल में उबले हुए आलू ग्रेट करके डालें

a white bowl filled with food on top of a wooden table

अब आलुओं के साथ बारीक कटी प्याज, कटा गाजर, कटी शिमला मिर्च, कटी हरी मिर्च, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालें

image - 2023-08-10T140826.489

बाउल में नमक, मैगी मसाला डालकर इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, अब इसमें अरारोट डालें और मिक्स करके छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं

sliced cheese on black plate beside wine glass

बॉल्स बनाते समय बीच-बीच में मोजरैला चीज के टुकड़े भरते जाए और ऐसे सारे बॉल्स बनाकर प्लेट में रख लें

image - 2023-08-10T141004.131

अब एक दूसरे बाउल में मैदा लें उसमें कश्मीरी लाल मिर्च, नमक, थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें

image - 2023-08-10T131431.531

दूसरी तरफ एक प्लेट में मैगी को अच्छे से तोड़कर रख लें, अब गैस पर कढ़ाही रखें उसमें तेल डालकर गर्म करें

image - 2023-08-10T131725.627

तेल जब गर्म हो जाए तो बॉल को पहले मैदे वाले घोल में डिप करें फिर ऊपर से क्रश की हुई मैगी लगाएं और तेल में डालें

image - 2023-08-10T131607.558

एक एक करके ऐसे सारे पकौड़े फ्राई कर लें, आपके बेहद क्रीमी और टेस्टी मैगी पकौड़े बनकर रेडी है