Egg Maggie: आंखो के लिए फायदेमंद है स्पाइसी अंडे से बनी मैगी

By Shivam Yadav

December 3, 2024

मैगी के साथ अंडे का कॉम्बिनेशन स्वाद में ट्विस्ट ला सकता है। ऐग मैगी बनाने में अंडा डायरेक्ट नहीं डाला जाता बल्कि इसे डालने का तरीका कुछ अलग होता है। अगर आप ऐग खाते हैं तो इस विधि को फॉलो करके हेल्दी और टेस्टी अंडा मैगी बना सकते हैं, तो जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

1 पैक              मैगी नूडल् 1                    अंडा 1 टेबल स्पून      तेल 1/2 कप           पानी स्वादानुसार        नमक स्वादानुसार        मैगी मसाला पैकेट 1/4 कप           प्याज 1/4 कप            शिमला मिर्च

स्टेप 1

एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल डालकर उसे मध्यम आंच पर गरम करें। तेल गरम होने के बाद उसमें 1 अंडा डालकर अच्छे से भून लें।

स्टेप 2

अब पैन में 1/2 कप पानी डालें और उबालने के लिए छोड़ दें।

स्टेप 3

अब पानी उबालने के बाद उसमें मैगी नूडल्स डालें और अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद मैगी मसाला पैकेट डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

स्टेप 4

अंत में  मैगी को 2-3 मिनट तक पकने दें। अब स्वाद अनुसार नमक और मसाले डालकर तैयार एग मैगी को गरमा गरम परोसें।