By AYUSH RAJ
January 8 2023
लोहड़ी का त्यौंहार नजदीक है और पंजाब के साथ साथ पूरे देशभर में इसको लेकर तैयारी जोरों पर है ऐसे में आज आपको हम बताने जा रहे है लोहड़ी दिन खाएं जाने वाले उत्तर भारत के 6 फेमस स्वीट्स के बारे में।
- ठंड का मौसम है और लोहड़ी का त्यौहार भी ऐसे में आप गाजर का हलवा बना सकते है।
Image Credit: Unsplash
चिक्की खासकर लोहड़ी के समय विशेष रूप से बनाया और खाया जाता है आप इसे जरूर ट्राई करें।
चावल को गुड के साथ दूध की मदद से आप खीर बना सकते है यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
मूंग दाल का हलवा भी आप लोहड़ी के दिन बना सकते है और घर आएं मेहमानों के लिए बना सकते है
रबड़ी एक फेमस स्वीट्स रेसिपी है ऐसे में आप इसे लोहड़ी के दिन बना सकते है
तिल से बने स्वीट्स चाहे वो लड्डू हो आप इसे लोहड़ी के दिन जरूर से बनाएं।