Indian Hindu Veg Thali / food platter, selective focus

Lohri special menu : लोहड़ी के दिन बनाएं ये 6 ट्रेडिशनल फूड

By AYUSH RAJ

January 10, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Indian,Sweet,For,Traditional,Festival,Makar,Sankranti,:rajgira,Laddu,Made

लोहड़ी का त्यौंहार नजदीक है ऐसे में लोहड़ी के लिए स्पेशल मेन्यू भी तैयार हो रहे होंगे आइए आज आपको ऐसे ही कुछ डिश के बारे में बताते है जिसे आप अपने मेन्यू में शामिल कर सकते है।

Closeup of sarso saag with white butter in bowl
Logo_96X96_transparent (1)

साग की सब्जी 

 सरसो का साग फेमस पंजाबी डिश है जिसे लोहड़ी के दिन जरूर बनाया जाता है।

gur-ka-paratha-2

गुड के पराठे

गुड के पराठे अपने स्वाद के लिए फेमस है आप इसे लोहड़ी के दिन जरूर बनाएं

Group of Gajak or Sesame Seed Jaggery, Indian Food

गजक

गजक सभी ने खाएं होंगे आप इसे लोहड़ी के दिन जरूर से खाएं और घर वालों को भी खिलाएं।

istockphoto-1832537295-612x612

चिक्की

चिक्की बादाम या तिल से तैयार किया जाता है जिसे गुड की मदद से बनाते है।

Makar,Sankranti,Special,Cuisine,Dish,Items,Rewri,,Tilgul,,Til,Ke

रेवड़ी

 रेवड़ी को तिल और गुड से बनाया जाता है इसे लोहड़ी के दिन लगभग सभी खाते है।

dahi-vada-bhalla-is-type-chaat-originating-from-indian-popular-south-asia_466689-1345

दही भल्ला

दही भल्ला एक स्वादिष्ट डिश है जिसे आप किसी भी त्यौंहार के दिन बना सकते है।

Story (20)