कमाल के 6 किचन हैक्स, नहीं जानते तो आज जान लीजिए

By Neha Ranjan

Aug 29, 2023

किचन में काम करते हैं तो पता होनी चाहिए ये छोटी-छोटी बातें काम हो जाएगा आसान

चाकू से बटर या चीज काटते समय उसपर लगता है तो चाकू पर नैपकिन रखकर काटे

तेल को बॉटल में डालते वक्त वो बाहर गिरने लगता है तो बॉटल में पतली डंडी के सहारे तेल भरे

शहद निकालते समय चम्मच में रह जाता है तो पहले चम्मच में हल्का तेल लगा लें इससे चम्मच में नहीं लगेगा शहद

चावल में ज्यादा पानी पड़ गया है और वो गीला हो गया है तो चावल में ब्रेड रखकर 5-10 मिनट छोड़ दें, चावल ठीक हो जाएगा

कद्दूकस करते समय कोई सामान उसी में रह जाता है तो ग्रेट करने से पहले कद्दूकस में तेल लगाएं

पूड़ी सॉफ्ट और फूली हुई बनाना है तो बेलकर तेल में डालने की बजाय पहले थोड़ी देर फ्रिज में रखें फिर छानें