By AYUSH RAJ
November 4th, 2023
आप रेस्टोरेंट जाते है तो नान का स्वाद जरूर चखते होंगे मगर क्या आप सब्जियों के अलावा तरह तरह के नान का स्वाद चखे है अगर नहीं तो चलिए आज आपको नान के 5 प्रकार के बारे में बताते है
बटर नान को होटल में खाने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और आप इसका आनंद उठा सकते है।
आप चटपटे सब्जियों के साथ लहसुन नान खा सकते है इसमें आपको बारीक कटे लहसुन का स्वाद जरूर मिलेगा।
इसको मुगलई नान के नाम से भी जाना जाता है इसमें काजू किशमिश और बादाम भर कर आप बना सकते है।
पुदीने को मैदा में मिक्स करके इसको तैयार कर सकते है लोगों को पुदीना नान बहुत पसंद आता है।
अमृतसरी नान के ऊपरी परत काफी मोटी होती है इसको मक्खन लगा कर बनाया जाता है।