आईए जानते है झटपट फ्राइड राइस बनाने की आसान विधि।

By AYUSH RAJ

January 11, 2024

फ्राइड राइस तो आपने खाया ही होगा, अपने स्वाद से सभी को ये पसंद आता है ऐसे में आज आपको हम झटपट तैयार होने वाला फ्राइड राइस का आसान विधि बताने जा रहे है आइए जानते है

सामग्री

 एक कप चावल, कटे हुए प्याज,कटे हुए गाजर,शिमला मिर्च,लहसुन,मिर्च,अदरक,नमक, हल्दी पाउडर,गरम मसाला पाउडर, सोया सॉस, चिली सॉस, टोमैटो सॉस और तेल।

Image Credit: sammywongskitchen

स्टेप 1 

 सबसे पहले एक कुकर में पानी डालकर चावल को उबाल लें और उबल जाने पर चावल को निकाल के ठंड होने को रख दें

स्टेप 2

अब एक पैन में तेल डालकर उसमें हरी मिर्च,कटे हुए लहसुन को फ्राई कर लें और थोड़ी देर बाद उसमें प्याज,गाजर और शिमला मिर्च मिला दें

स्टेप 3

अब अच्छे से इन सब को भून लें और चलाते रहे थोड़ी देर बाद इसमें चावल मिला दें और अब नमक, तीनों सॉस,मसाला डालकर अच्छे से चलाते रहे।

स्टेप 4

थोड़े देर तक चलाने के बाद जब सब पक जाएं तो एक बाउल में निकाल लें और लीजिए तैयार है आपका फ्राइड राइस।