आसान तरीके से  घर पर बनाए बेसन की कढ़ी आइए जानते है बनाने की आसान विधि।

By AYUSH RAJ

November 14th, 2023

Image Credit: YOUTUBE

आज गोवर्धन पूजा है ऐसे में कई जगहों पर कढ़ी भोग में लगाई जाती है कढ़ी का सेवन आप ऐसे भी खाने में कर सकते है आज आपको बेसन से बनने वाला कढ़ी बनाने की विधि बताते है

Image credit - vegecravings

सामग्री 

2 कप दही,बेसन, हल्दी पाउडर,नमक,गरम मसाला,तेल,जीरा,लाल मिर्च,घी और लाल मिर्च पाउडर।

Image credit - fairo

स्टेप 1 

बेसन, हल्दी ,लाल मिर्च पाउडर, और गरम मसाला मिला कर एक बाउल में रखे। अब इसमें दही डालकर अच्छे से रख दें।

Image credit - indiancookingmanua

स्टेप 2

अब एक पैन में तेल डालकर उसमें जीरा, हींग,और लाल मिर्च डालकर भून लें फिर तड़के में बेसन और दही के मिक्सचर को डालकर मिलाएं और गाढ़ा होने तक उसको चलाते रहे।

Image credit - vegrecipesofindia

स्टेप 3

पकोड़ा के लिए बेसन को एक बाउल में और मसाला डालकर एक बैटर तैयार कर लें फिर उसको फ्राई कर लें।

Image credit - cookclickndevou

स्टेप 4

पकोड़ा तैयार हो जाने के बाद उसको उबलते हुए कढ़ी में डालकर मिला लें और गरमा गर्म कढ़ी परोसे।

Image credit - yummyindiankitchen