By Roshni Jaiswal
January 23, 2024
गणतंत्र दिवस की खुशी के मौके पर लड्डू खाएं जाते हैं। साथ ही लड्डू को स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में भी बांटे जाते हैं।
गणतंत्र दिवस की खुशी के मौके जलेबी सबसे ज्यादा खाई जाती है। जलेबी की मिठास के साथ लोग आजादी का जश्न मनाते है।
मावा से बनी बर्फी अपनी मिठास के साथ गणतंत्र दिवस की खुशी दोगुनी कर देती है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूलों में बच्चों को बताशा भी बांटे जाते हैं। बताशे की मिठास के साथ लोग खुशियां मनाते हैं।
गणतंत्र दिवस पर बुनिया को स्कूल, ऑफिस, कॉलेज आदि जगहों पर बांटा जाता है। बुनिया खाने में मीठा और स्वादिष्ट होता है।