By AYUSH RAJ
October 27, 2023
भारत में मोमोज की मांग बहुत बढ़ गई है ऐसे में मोमोज के कई प्रकार भी है जो लोगों को खूब भाते है। युवा पीढ़ी मोमोज को लेकर ज्यादा सजग है तो चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ फेमस मोमोज के बारे में बताते है
वेज मोमोज को बनाना बहुत ही आसान है आप अपने पसंदीदा सब्जियों के साथ इसको बना सकते है। वेज मोमोज भारत में खूब पसंद किया जाता है
मोमोज में पनीर की फीलिंग के साथ इसको तैयार किया जाता है पनीर के दीवानों के लिए ये पसंदीदा मोमोज है।
चिकन के फीलिंग के साथ नॉन वेज खाने वालों के लिए सबसे अच्छा मोमोज है। हरी चटनी या मिर्च की लाल चटनी के साथ आप इसका स्वाद ले सकते है
मशरूम को क्रश करके मोमोज बना सकते है। हरी चटनी या लाल चटनी के साथ इसको खाया जाता है।
बटर चिकन मोमोज नॉन वेज खाने वालों को खूब पसंद है। बटर और चीज और मसालों से तैयार होने वाली मोमोज लोगों में काफी लोकप्रिय है