Black Coffee with Beans

Black Coffee Recipe: आइए जानते हैं ब्लैक कॉफी बनाने की आसान विधि

By Roshni Jaiswal

January 27, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
istockphoto-1151232026-612x612

ब्लैक कॉफी पीना वजन कम करने के लिए फायदेमंद माना जाता है। ब्लैक कॉफी पीने से शरीर को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे ब्लैक कॉफी बनाने की रेसिपी

close-up-view-dark-fresh-roasted-coffee-beans-coffee-beans-background

सामग्री

1 छोटी चम्मच कॉफी पाउडर 2 छोटी चम्मच चीनी 1 कप पानी

mix coffee

स्टेप 1

सबसे पहले एक बाउल में चीनी, कॉफी पाउडर और 2 चमच्च पानी डालकर 10 मिनट तक चमच्च से चीनी पिघलने तक लगातार चलाते हुए फेटेंगे।

Image Credit: Rich And Delish

a pot of water boils on gas stove by granite countertop.

स्टेप 2

अब एक पैन में पानी डालें और उसे उबाल लें।

coffee 1

स्टेप 3

इसके बाद एक कप में फेटी हुई कॉफी को डाल दें। फिर इसमें ऊपर से गर्म किया हुआ पानी डाल देंगे।

Image Credit: Bean Box

black coffeeee

स्टेप 4

अब आपकी ब्लैक कॉफी बनकर तैयार है।

neem (1)