Stack,Of,Colorful,And,Shiny,Bell,Peppers

Bell Pepper Benefits: आईए जानते हैं शिमला मिर्च खाने के फायदे

By Roshni Jaiswal

January 24, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Bell,Pepper,On,A,Wooden,Table.,Bell,Peppers,Of,Different

शिमला मिर्च खाने से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर शिमला मिर्च स्वाद के साथ शरीर के लिए भी फायदेमंद होती है। तो आईए जानते हैं शिमला मिर्च खाने के फायदे के बारे में

bell-peppers-1264209_1280
Logo_96X96_transparent (1)

आंखों को रखें स्वस्थ

शिमला मिर्च में ल्यूटिन और जेक्सैथीन जैसे कैरोटीनॉइड्स पाए जाते हैं, जो आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसे खाने से आंखों से जुड़ी समस्याओं को रोकने में मदद मिलती है।

bell pepper

इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार

शिमला मिर्च का सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। क्योंकि इसमें विटामिन ए और सी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं।

Image Credit: Dr. Axe

bell pepper 1

कैंसर

शिमला मिर्च खाने से कैंसर के खतरे को भी कम करने में मदद करती है। क्योंकि इसमें कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है, जो कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं।

Image Credit: iStock

bell pepper isolated

खून की कमी को करे दूर

शिमला मिर्च में मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद करती है। खून बढ़ाने के लिए शिमला मिर्च का सेवन जरूर करें।

Image Credit: iStock

colorful bell peppers isolated on white background

वजन कम करने में मददगार

वजन घटाने के लिए शिमला मिर्च सबसे फायदेमंद होता है। इसे खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

Image Credit: iStock

neem (1)