आइए जानते है कैसे बनाएं झटपट बेसन का हलवा।

By AYUSH RAJ

December 26th, 2023

बेसन का हलवा हर घर में बनता है ऐसे में आज आपको हम बेसन के हलवा को कैसे झटपट बनाएं उसके रेसिपी के बारे में बताएंगे।

सामग्री

1 कप बेसन, 3 चम्मच चीनी, देसी घी, पानी, कटे हुए काजू और किशमिश।

Image Credit: benazirskitchen

स्टेप 1

एक चूल्हे पर पैन रख दें और गर्म होने दें थोड़ा समय बाद उसमें घी डालकर गर्म कर लें।

स्टेप 2

घी गर्म हो जाने के बाद उसमें बेसन को मिला दे और अच्छे से बेसन को भून लें ध्यान रहे की बेसन सटना नहीं चाहिए।

स्टेप 3

 बेसन को ब्राउन होने तक भूनते रहे और इसके बाद इसमें चीनी डालकर थोड़ा सा पानी मिला दें और अच्छे से मिक्स कर लें।

स्टेप 4

अब जब बेसन अच्छे से चीनी के साथ घुल जाए तो उसमें काजू किशमिश मिला कर गैस बंद कर दें और गरमा गर्म हलवा खाने को परोस दें।