By Neha Ranjan
August 12, 2023
कई बार फ्रिज में रखें-रखें नींबुओं का कलर ब्राउन हो जाता है और वो गलने से लगते हैं ऐसे में उसे फेंके नहीं, चाय की पत्ती में मिलाकर बनाए ये शानदार डिशवॉश लिक्विड
इसके लिए गले हुए नींबुओं को लेकर 4 हिस्सों में काट लें, अब गैस पर एक बर्तन में 2 गिलास पानी उबलने के लिए रखें
पानी में कटे हुए नींबू और चाय की पत्ती डालें, आप चाहे तो ताजा चाय पत्ती का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अब पानी में अच्छे से उबाल आने दें
पानी में उबाल आने लगे तो उसमें 1 चम्मच नमक डालें उसके बाद 1 चम्मच बेकिंग सोडा भी डाल दें और 2 मिनट तक उबालें
बस अब चाय छननी से छानकर पानी को एक अलग बर्तन में रखें, पानी ठंडा हो जाए तो एक बॉटल में भरें
इस केमिकल फ्री लिक्विड से आप लोहा, नॉन स्टिक, तांबा, पीतल आदि के बर्तन आराम से धूल सकते हैं
यहां तक की गैस स्टोव और टाइल्स तक की सफाई कर सकते हैं, लिक्विड को लगाकर थोड़ी देर छोड़ दे उसके बाद हल्का सा रगड़ दें बस चमचमा जाएंगे बर्तन