orange fruit on white textile

फ्रिज में रखे गले नींबू और चायपत्ती से बनाएं डिशवॉश लिक्विड, फिर नहीं पड़ेगा खरीदना

By Neha Ranjan

August 12, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
a glass jar filled with sugar and orange peels

कई बार फ्रिज में रखें-रखें नींबुओं का कलर ब्राउन हो जाता है और वो गलने से लगते हैं ऐसे में उसे फेंके नहीं, चाय की पत्ती में मिलाकर बनाए ये शानदार डिशवॉश लिक्विड

closed lemons and kiwi fruits

इसके लिए गले हुए नींबुओं को लेकर 4 हिस्सों में काट लें, अब गैस पर एक बर्तन में 2 गिलास पानी उबलने के लिए रखें

a close up of water droplets on a surface

पानी में कटे हुए नींबू और चाय की पत्ती डालें, आप चाहे तो ताजा चाय पत्ती का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अब पानी में अच्छे से उबाल आने दें

a wooden bowl filled with sugar on top of a wooden table

पानी में उबाल आने लगे तो उसमें 1 चम्मच नमक डालें उसके बाद 1 चम्मच बेकिंग सोडा भी डाल दें और 2 मिनट तक उबालें

a group of red bubbles

बस अब चाय छननी से छानकर पानी को एक अलग बर्तन में रखें, पानी ठंडा हो जाए तो एक बॉटल में भरें

person holding white ceramic mug

इस केमिकल फ्री लिक्विड से आप लोहा, नॉन स्टिक, तांबा, पीतल आदि के बर्तन आराम से धूल सकते हैं

assorted cookware set

यहां तक की गैस स्टोव और टाइल्स तक की सफाई कर सकते हैं, लिक्विड को लगाकर थोड़ी देर छोड़ दे उसके बाद हल्का सा रगड़ दें बस चमचमा जाएंगे बर्तन