image - 2023-08-09T122724.989

इंस्टेंट खाना हो कुछ मीठा तो ट्राई करें रोटी की ये डिश

By Neha Ranjan

Aug 9, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
brown and white cake with flower on top
Logo_96X96_transparent (1)

खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने का मन हो और घर में न हो कोई स्वीट डिश तो बनाइये रोटी की ये मजेदार मिठाई

brown bread on red and white textile
Logo_96X96_transparent (1)

इसे बनाने के लिए 2-3 रोटियों लें, उसे तोड़कर एक मिक्सर जार में डालें और दरदरा पीस लें

brown almond on white table

पीसी हुई रोटियों को एक बाउल में निकालिए उसमें गुड का पाउडर और कटे बादाम डालिए

brown nuts on black round plate

आप अपने हिसाब से मेवे बढ़ा भी सकते हैं जैसे किशमिश, पिस्ता, काजू, मखाना आदि

jar of butter with spoon

पीसी रोटियों में पिघला हुआ 3-4 चम्मच देसी घी डालें और सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें

image - 2023-08-09T123141.730

लीजिए आपकी इंस्टेंट स्वीट डिश बनकर रेडी है इसे मजे से खाइए और सबको खिलाइए

image - 2023-08-09T123516.103

इस डिश को पंजाब में चूरी और राजस्थान-हरियाणा में चूरमा के नाम से जानते हैं