बचे हुए चावल फेंकने की जगह इस तरीके से बना लें स्वादिष्ट इडली, कोई पहचान भी नहीं पाएगा कि बनी कैसे है

By Neha Ranjan

Aug 29, 2023

चावल की इडली बनाने के लिए एक बाउल में सूजी लें दही मिलाएं और हल्का पानी डालकर मिक्स्चर तैयार कर लें

दही के मिश्रण में बचे हुए चावल डालकर अच्छे से चलाएं और ढककर साइड में आधे घंटे के लिए रख दें  

30 मिनट बाद मिश्रण को मिक्सर जार में डालें और अच्छे से पीस लें

मिक्स्चर अगर पतला लग रहा है तो उसमें दही की मात्रा बढ़ा दें

दही के मिश्रण में अब नमक और इनो मिलाएं और मिक्स करें, इडली मेकर में तेल लगाएं

इडली के तैयार बैटर को मेकर में रखें और 15-20 मिनट के लिए अच्छे से पकने दें, उतारने से पहले चाकू से चेक कर लें

अगर चिपक नहीं रहा तो इडली को निकाल लें और बस हरी चटनी के साथ मजे से खाए