image - 2023-07-27T124433.963

वेट लॉस के लिए बेस्ट हैं श्री श्री रवि शंकर के ये टिप्स

By Neha Ranjan

July 27, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
a glass filled with ice and a slice of lemon

वजन कम करने के लिए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर ने कई चीजों को बताया है जैसे एल्कलाइन डाइट, खाने के नियम आदि

clear glass pitcher with content
Logo_96X96_transparent (1)

एल्कलाइन वाटर

वेट लॉस के लिए श्री श्री रवि शंकर एल्कलाइन वाटर को भी मानते हैं बेहद उपयोगी, एल्कलाइन वाटर बॉडी के पीएच लेवल को करता है बैलेंस 

white and gray star ornament

पनीर 

पनीर को अपनी रेगुलर डाइट में शामिल कर घटा सकते हैं वजन, पनीर में कार्बोहाइड्रेट कम मात्रा में और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है

brown and black nuts on white ceramic bowl

नट्स

श्री श्री रवि शंकर के अनुसार लोगों में मोटापा की समस्या तेजी से बढ़ रही है इसे कंट्रोल में करने के लिए नट्स का नियमित सेवन करें

sliced fruit and vegetables

खाने के नियम

वजन कम करने के लिए श्री श्री रवि शंकर ने भोजन के नियमों को सीमित करने की दी सलाह, कोई दिन में एक बार दाल-चावल खाकर वजन को नियंत्रित कर सकता है

cooked food on black ceramic bowls

सीमित खाना 

वजन कम करने के लिए यह जरूरी है कि खाने की मात्रा को भी सीमित किया जाए, ओवर इटिंग से बचने के लिए छोटी प्लेट में खाना खाए

person holding orange pen on to of journal beside Stabilo Boss highlighter

फूड जर्नल बनाएं 

वेट लॉस जर्नी में अपने खाने का रिकार्ड रखने के लिए बनाए फूड जर्नल, इससे आप क्या और कितना स्वास्थ्यवर्धक खाना खा रहे हैं इसका हिसाब रख पाएंगे