By AYUSH RAJ
October 26th, 2023
सुबह की शुरुआत अधिकांश लोगों की चाय के साथ होती है। ऐसे में बहुत सारे लोग मसला चाय पीना पसंद करते है जिसको बनाना बहुत ही सरल है। तो चलिए आज आपको मसाला चाय बनाने का तरीका बताते है।
1 चम्मच चायपत्ती, थोड़ा सा इलायची,5 कालीमिर्च, 1 कप दूध , थोड़ा सा पानी, अदरक, स्वाद के अनुसार चीनी, और तुलसी पत्ता
एक पैन में पानी डाले और उसमें थोड़ा सा अदरक, इलायची और काली मिर्च डालकर मिला लें।
अब उबल जाने के बाद उसमें चायपत्ती, तुलसी पत्ता डालकर चीनी अपने अनुसार डाल दें और थोड़ा और उबाल लें।
अब उबल जाने के बाद उसमें चायपत्ती, तुलसी पत्ता डालकर चीनी अपने अनुसार डाल दें और थोड़ा और उबाल लें।
उबल जाने के बाद उसमें एक कप दूध मिला दे और धीमी आंच पर उबलने दें। थोड़े देर बाद इसको एक कप में छान लें और गरमा गर्म चाय तैयार।