नवरात्र में लगाए माता को मखाने की खीर के भोग जानिए बनाने की विधि।

By AYUSH RAJ

Oct 18, 2023

नवरात्र में 9 दिनों तक माता की पूजा की जाती हैं ऐसे में अलग अलग भोग भी लगाए जाते है। इसलिए आपके लिए हम लेकर आए है मखाने की खीर बनाने की विधि , चलिए देखते है।

सामग्री

1 कप मखाना, 4 कप दूध ,चीनी स्वादानुसार, 1/2 इलाइची पाउडर,घी, और सजाने के लिए कटे हुए पिस्ते।

विधि 1

मखाने को पहले मिक्सी में हल्का पीस ले फिर एक पैन में घी डालकर हल्के आंच पर मखाने को भून लें।

विधि 2

एक दूसरे पैन में मीडियम आंच पर दूध को उबाल लें उबाल आते ही उसमें मखाने को डाल दे और आंच कम कर दे।

विधि 3

मखाने को गलने तक धीमी आंच पर दूध को चलाते रहे ताकि जले न और फिर चूल्हा से उतार कर एक कटोरे में निकल दे।

विधि 4

खीर के ऊपर से कटे हुए पिस्ता से सजा और ये लीजिए तैयार हो गया आपका मखाने की खीर। गर्म या ठंडा आप अपने अनुसार स्वाद का आनंद उठाए। .