By Roshni Jaiswal
March 8, 2024
महाशिवरात्रि का व्रत तीन तरह से लोग रखते हैं। सभी भक्त श्रद्धा, भक्ति और अपने क्षमता के अनुसार इस दिन व्रत रखते हैं। जो भक्त निर्जला व्रत रखते हैं वह सुबह से लेकर रात तक बिना अन्न और जल के रहते हैं।
जो भक्त फलाहारी व्रत कर रहे हैं तो उन्हें नमक और सेंधा नमक से बनी चीजों से फलाहार नही करना चाहिए। वे फलाहार फल, दूध से बनी मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और जूस से कर सकते हैं।
जो भक्त दिन में एक समय उपवास में सात्विक भोजन करते हैं। वह सेंधा नमक से बनी खिचड़ी, दही आलू और कुट्टू की पूरी आदि भोजन कर सकते हैं।
महाशिवरात्रि के व्रत में गलती से भी भूलकर लहसुन, प्याज, नॉन वेज, शराब, चावल, नमक और तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
महाशिवरात्रि पर सुबह उठकर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा, आराधना और व्रत करनी चाहिए। इससे आपके सारे संकल्प जरूर पूरे हो सकते हैं।