पाव ब्रेड से बनने वाले कुछ लज़ीज़ स्नैक्स जो देश भर में मशहूर हैं

By Anushka Yadav

Nov 29 , 2023

Image Credit: Pixabay

पाव भारतीय स्नैक्स का एक अभिन्न हिस्सा है. लगभग सभी प्रदेशों में इससे कई तरह की डिशेज़ बनाई जाती हैं. आइए जानते हैं इनमें से कुछ के प्रकार-

Image Credit: Pixabay

मसाला पाव

मसाला पाव पाव भाजी का एक सिम्प्लीफाईड वर्ज़न है. इसमें भाजीनुमा मसाले को पाव में भर कर या लपेट कर सर्व किया जाता है.

Image Credit: Swasthi's Recipe

वड़ा पाव

वड़ा पाव महाराष्ट्र की फेमस स्ट्रीट फूड डिश है. इसमें बेसन और आलू का वड़ा बना कर पाव के बीच में रख कर दिया जाता है.

Image Credit: Swasthi's Recipe

मिसल पाव

पाव भाजी से मिलती जुलती एक डिश है मिसल पाव. इसमें भाजी की जगह मिसल होती है. मिसल में फरसान नमकीन और स्प्राउट्स यानी अंकुरित मूंग मिलाई जाती है. 

Image Credit: My Food Story

दाबेली

दाबेली महाराष्ट्र और गुजरात की फेमस डिश है. इसमें दाबेली का स्पेशल मसाला मिलाया जाता है. स्वाद में खट्टी मीठी दाबेली सबको पसंद आती है.

Image Credit: Rak's Kitchen

पाव भाजी

पाव भाजी से हर कोई वाकिफ़ है और ये लगभग सभी की पसंद है. घर में उपलब्ध सभी सब्ज़ियों को उबाल कर टेस्टी भाजी बनाई जा सकती है.

Image Credit: Tarla Dalal