Cinnamon: ज़रूर जानिए दालचीनी के सेवन के ये 8 तरीके और फ़ायदे

By Anushka Yadav

Dec 05, 2023

Image Credit: Pixabay

भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसालों में से एक है दालचीनी. इसके पेड़ दक्षिण भारत और श्री लंका में पाए जाते हैं. आईए जानते हैं दालचीनी के कुछ प्रमुख फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके-

Image Credit: Pixabay

दाँत के दर्द में

दालचीनी की छाल या मसाले के अलावा इसके तवेल के भी कई फ़ायदे हैं. दांतों में दर्द होने पर दालचीनी का तेल लगाएँ.

Image Credit: Pixabay

सिर दर्द में आराम

सिर में दर्द होने पर दालचीनी के तेल से सिर की मालिश करें. इसका काढ़ा भी पी सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

हिचकी आने पर

हिचकी की समस्या यूँ तो बेहद आम है. लेकिन जब ये समस्या बढ़ जाए या आराम न मिले तो दालचीनी का काढ़ा बना कर पीएँ.

Image Credit: Pixabay

ज़ुकाम होने पर

ज़ुकाम होने पर दालचीनी का काढ़ा पीने से तो आराम मिलता ही है, इसके साथ ही इसके पाउडर का पेस्ट लगाने से भी लाभ होता है.

Image Credit: Pixabay

कब्ज़ होने पर

कब्ज़ या ऐसिडिटी की दिक्कत होने पर दालचीनी पाउडर में शहद मिलाएँ और दिन में तीन पर एक एक चम्मच की मात्रा में इसका सेवन करें. 

Image Credit: Pixabay

ऐक्ने होने पर

मुहाँसों या फुंसी होने पर दालचीनी का पेस्ट लगाया जा सकता है. दालचीनी पाउडर में गुलाब जल मिला कर लगाएँ.

Image Credit: Pixabay

भूख बढ़ाने के लिए 

भूख बढ़ाने के लिए दालचीनी का सेवन अत्यंत उपयोगी है. भोजन से पहले दालचीनी की चाय पियें. 

Image Credit: Pixabay

उल्टी रोकने के लिये

अगर आपको मोशन सिक्नेस होती है या चलती गाड़ी में उलटी आती है तो दालचीनी का सेवन करें.

Image Credit: Pixabay