water-caltrop-2738963_1280

Water Chestnut: सिंघाड़े से बनाएँ ये 6 तरह के लज़ीज़ पकवान

By Anushka Yadav

Nov 29, 2023

Logo_96X96_transparent (1)

Image Credit: pixabay

dry-water-caltrop
Logo_96X96_transparent (1)

सिंघाड़ा यानि वॉटर चेस्ट्नट या वॉटर कैलट्रोप पानी में उगने वाला एक फल है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. सर्दियों में इसका सेवन करने से कई फ़ायदे होते हैं. आईए जानते हैं इससे बनने वाली कुछ रेसिपीज़ के नाम-

Image Credit: IndiaMART

54656490
Logo_96X96_transparent (1)

मेथी सिंघाड़ा

मेथी के पत्तों के साथ सिंघाड़े की ये रेसिपी सर्दियों में बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प है. इसे बनाने के लिए मेथी के साथ दही का बैटर बना कर उसमें सिंघाड़ों को लपेट कर फ्राई किया जाता है.

Image Credit: Times Food

big_stir_fried_water_chestnuts-9052

फ्राइ सिंघाड़ा

सिंघाड़ा को स्टर फ्राई करके बेहद लज़ीज़ मसाला फ्राइड सिंघाड़े बनाए जा सकते हैं.

Image Credit: Tarla Dalal

anita-uttam20171218114858566

सिंघाड़े की सब्ज़ी

सिंघाड़े की सब्ज़ी सर्दियों के मौसम में बनाने के लिए एक बेहतरीन चयन है. इसे उबाल कर आलू की सब्ज़ी की तरह बनाया जा सकता है.

Image Credit: Anita Uttam

Singhare Ki Chaat-1

सिंघाड़ा चाट

सिंघाड़े की चाट भारत के कुछ मशहूर स्ट्रीट फूड्स में से एक है. इसमें हरी चटनी और चाट मसाला मिला कर इसका स्वाद बढ़ाया जा सकता है.

Image Credit: Sikandalous Cuisine

soup-570922_1280

सूप

सिंघाड़े का सूप सर्दियों में पीने के लिए एक अच्छा विकल्प है. इससे शरीर को गर्मी ,मिलेगी और पोषण भी मिलेगा.

Image Credit: Pixabay

Vrat ka chilla

चीला

सिंघाड़े का आटा यूँ तो व्रत में काफ़ी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आम दिनों में भी आप इसके इस्तेमाल से लज़ीज़ चीला बना सकते हैं.

Image Credit: Healthy Kadai

coconut-1125_1280
Story (13)