Water Chestnut: सिंघाड़े से बनाएँ ये 6 तरह के लज़ीज़ पकवान

By Anushka Yadav

Nov 29, 2023

Image Credit: pixabay

सिंघाड़ा यानि वॉटर चेस्ट्नट या वॉटर कैलट्रोप पानी में उगने वाला एक फल है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. सर्दियों में इसका सेवन करने से कई फ़ायदे होते हैं. आईए जानते हैं इससे बनने वाली कुछ रेसिपीज़ के नाम-

Image Credit: IndiaMART

मेथी सिंघाड़ा

मेथी के पत्तों के साथ सिंघाड़े की ये रेसिपी सर्दियों में बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प है. इसे बनाने के लिए मेथी के साथ दही का बैटर बना कर उसमें सिंघाड़ों को लपेट कर फ्राई किया जाता है.

Image Credit: Times Food

फ्राइ सिंघाड़ा

सिंघाड़ा को स्टर फ्राई करके बेहद लज़ीज़ मसाला फ्राइड सिंघाड़े बनाए जा सकते हैं.

Image Credit: Tarla Dalal

सिंघाड़े की सब्ज़ी

सिंघाड़े की सब्ज़ी सर्दियों के मौसम में बनाने के लिए एक बेहतरीन चयन है. इसे उबाल कर आलू की सब्ज़ी की तरह बनाया जा सकता है.

Image Credit: Anita Uttam

सिंघाड़ा चाट

सिंघाड़े की चाट भारत के कुछ मशहूर स्ट्रीट फूड्स में से एक है. इसमें हरी चटनी और चाट मसाला मिला कर इसका स्वाद बढ़ाया जा सकता है.

Image Credit: Sikandalous Cuisine

सूप

सिंघाड़े का सूप सर्दियों में पीने के लिए एक अच्छा विकल्प है. इससे शरीर को गर्मी ,मिलेगी और पोषण भी मिलेगा.

Image Credit: Pixabay

चीला

सिंघाड़े का आटा यूँ तो व्रत में काफ़ी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आम दिनों में भी आप इसके इस्तेमाल से लज़ीज़ चीला बना सकते हैं.

Image Credit: Healthy Kadai