टमाटर का चटपटा अचार ट्राई किया क्या?

साउथ इंडिया में बहुत पसंद किया जाता है टमाटर का अचार जिसे गोज्जू भी कहते हैं, नोट करें बनाने का तरीका

सामग्री 

टमाटर-500 ग्राम, 1/2 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच पिसी सरसो, 1/2 चम्मच मेथी पाउडर, 3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

सामग्री 

बारीक कटी अदरक, 8-10 करी पत्ते, 1 चम्मच राई, 1 चुटकी हींग, तेल, नमक स्वादानुसार

स्टेप-1 

कढाही में तेल गर्म करके राई का तड़का लगाइए, अब अदरक डालकर 2 मिनट तक भूनिए

स्टेप-2  

इसके बाद कढाही में करी पत्ते, हींग, लाल मिर्च डालकर चटकाएं, इस मिश्रम को कटोरी में निकालकर अलग रख लें 

स्टेप-3 

एक पैन में तेल गर्म करें बड़े आकार में कटे पके टमाटर और नमक डालकर थोड़ा पकाइए

स्टेप-4 

टमाटर के पक जाने पर इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, पिसी सरसों और मेथी पाउडर डालकर मिलाए, अब कटोरी में रखा तेल वाला मिश्रण एड करें

स्टेप-5 

टमाटर से तेल अलग होने पर गैस बंद कर दें, ठंडा करके जार में रखें और किसी भी डिश के साथ सर्व करें