प्याज को लंबे समय तक स्टोर करने के 6 बेहतरीन टिप्स  

By Neha Ranjan

August 21 , 2023

टमाटर के बाद अब तेजी से बढ़ रहे प्याज के बाद, स्टोर करना है तो जान लें ये टिप्स आएंगे बहुत काम

प्याज को अधिक दिनों तक ठीक रखने के लिए सूरज की रोशनी से दूर साफ और अंधेरी जगह पर रख सकते हैं

 2 

नमी से दूर सूखी और हवादार जगह पर प्याज रखने से वो लंबे समय तक ठीक रहेंगे, मॉइश्चर वाली जगह प्याज के लिए है खतरनाक

 3 

प्याज को नायलॉन स्टॉकिंग्स में रखकर भी इसकी सेल्फ लाइफ बढ़ाई जा सकती है, यह प्याज को स्टोर करने का है बेहतरीन तरीका

 4 

प्याज को प्लास्टिक के बैग या थैली में रखने से बचे, इसकी जगह जाली वाला बैग या बास्केट में रखना होगा ज्यादा बेहतर

 5 

अगर कोई प्याज थोड़ी भी खराब हो रही है तो उसे तुरंत निकाल दें, ऐसा न करने से बाकी की अन्य प्याज के खराब होने का रहता है डर

 6 

प्याज को ठंडी जगह पर रखकर भी लंबे समय तक किया जा सकता है स्टोर, इसके लिए आप प्याज को फ्रिज में कर सकते हैं स्टोर